डेविड हेनरी थोरो | David Henri Thoreau
डेविड हेनरी थोरो को प्रकृति से बेहद लगाव था. जिस काल में वो पैदा हुए उस समय अमेरिका में गुलामी प्रथा कायम थी. थोरो को गुलामी से चिढ़ थे. वो अमानवीय गुलामी प्रथा को ख़त्म करना चाहते थे. उन्होंने अमरीका में असहयोग आंदोलन चलाया और सरकारी टैक्स नहीं चुकाए. महात्मा गाँधी ने डेविड हेनरी थोरो की ज़िंदगी से कई सबक सीखे थे. एक महान दार्शनिक और चिंतक की प्रेरक जीवनी.