प्राइड एंड प्रेज्यूडिस | Pride and Prejudice
जेन ऑस्टिन गाँव के पादरी की बेटी थी. उनका जन्म दिसम्बर 1775 में हैम्पशायर, इंग्लैंड में हुआ था. शुरू में उनका शिक्षण घर में हुआ था और पिता ही उन्हें पढ़ाते थे, यद्यपि वह थोड़े समय के लिये एक बोर्डिंग स्कूल भी गयीं थीं. पुस्तकें पढ़ना, गाँव में सैर करना और लोगों के साथ अच्छा संवाद करना उन्हें पसंद था.
सात बच्चों में से एक होने के कारण उन्हें घर में ही मनोरंजन के कई कारण मिल जाते थे. उनका शुरू का लेखन भी अपने परिवार के मनोरंजन के लिए रचा गया था. बीस वर्ष की होते-होते उन्होंने दो उपन्यास लिखने शुरू कर दिए थे. यह थे प्राइड एंड प्रेजउडीस और सेंस एंड सेंसिबिलिटी. अन्य रचनायें जो उन्होंने बाद में लिखीं, वह थीं, नार्थएंगर ऐबी, मैन्सफील्ड पार्क और एमा.
उनके सभी उपन्यास एक ही विषय पर हैं; अठारवीं शताब्दी में उच्च वर्ग के इंग्लिश समाज के लोगों का आचरण और उनका सामाजिक व्यवहार. यद्यपि उनकी कहानियों में कोई रोमांच नहीं है फिर भी आलोचकों का मानना है कि उन्होंने अपनी कहानियों में इंग्लिश समाज को बहुत वास्तविक चित्रण किया है, जिस कारण उनके उपन्यास रोचक हैं. जेन का निधन बयालीस वर्ष की आयु में सन 1817 में हुआ था.