Writer Lloyd Alexander

राजा का झरना | Raja ka Jharna

राजा का झरना | Raja ka Jharna

एक राजा अपने बाग़ में एक झरना बनवाता है. उस झरने में नदी का सब पानी खर्च होगा और फिर किसानों की फसलों के लिए कुछ पानी नहीं बचेगा. सब पढ़े-लिखे लोग अपने जुबान चुप रखते हैं. अंत में एक गरीब आदमी अपने टूटे-फूटे लहज़े में राजा को असलियत बताता है और राज्य को तबाह होने से बचाता है.