वो आदमी जिसे लाइब्रेरी से प्यार था | Vo Aadmi Jise Library Se Pyar Tha
एंड्रू कार्नेगी अमीरका के बड़े पूंजीपति थे. उन्होंने अमरीका में बड़े-बड़े स्टील बनाने के कारखाने लगाए. पर बचपन उनका गरीबी में बीता था. वो कभी किताबें खरीद कर नहीं पढ़ पाए थे. इसलिए उन्होंने अपनी पूँजी को दिल खोलकर दान दिया और अपने जीवन काल में 2500 से अधिक लाइब्रेरी स्थापित कीं. बेहद रोचक और प्रेरक़ कहानी।