क्रांतिकारी अविष्कारक – माइकल फैराडे | Krantikaari Avishkarak – Michael Faraday
माइकल फैराडे एक लोहार के बेटे थे. पिता के पास उन्हें स्कूल भेजने के लिए पैसे नहीं थे. पर अपनी लगन और संघर्ष से एक लोहार का बेटा दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिकों में एक बना. बाद में वो रॉयल सोसाइटी का प्रेजिडेंट बना. जानकारों के अनुसार अगर आज माइकल फैराडे ज़िंदा होते तो उनके बुनियादी शोधों के लिए उन्हें कम-से-कम तीन नोबल पुरुस्कार ज़रूर मिलते. एक अत्यंत प्रेरक जीवनी.