
चांग अपने देश चीन को छोड़कर अमरीका आया है. बहुत से चीनी अपना वतन छोड़कर बेहतर ज़िन्दगी के लिए अमरीका आये थे. चांग के दादाजी गोल्ड-माइनिंग की खदानों के पास एक होटल चलाते थे. चांग को एक टट्टू चाहिए था - अपना अकेलापन दूर करने के लिए, एक दोस्त जैसे. वो बहुत मेहनत करता है. अंत में चांग की मुराद पूरी होती है.