Writer George

गधा | Gadha

गधा | Gadha

एक छोटा लड़का अपनी माँ के साथ तीसरी मंज़िल के एक फ्लैट में रहता है. वो दिन भर छत से नीचे बाजार की हलचल निहारता है. उसकी सबसे बड़ी इच्छा है इस उसका एक पालतू गधा हो. जन्मदिन पर माँ उसके लिए गधा खरीदने से मना करती हैं. माँ कहती हैं कि गधा सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता है इसलिए वो गधा नहीं रख सकता था. पर एक दिन लड़के को एक लावारिस गधा सड़क कर घूमता नज़र आता है और वो उसे अपने घर की तरफ लाता है. लड़के को तब बहुत आश्चर्य होता है जब गधा फटाफट सीढ़ियां चढ़ता है. आगे क्या होता है ... उसके लिए इस कहानी को अवश्य पढ़ें।