Writer Grant
एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल – पहली अमरीकी महिला डॉक्टर | Elisabeth Blackwell – Pehli Amreeki Mahila Doctor
एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल - पहली अमरीकी महिला डॉक्टर थीं. उस ज़माने में कोई भी लड़की मेडिकल कॉलेज में नहीं पढ़ती थी. किसी लड़की को वहां दाखिला नहीं मिलता था. एलिज़ाबेथ ने बड़ी मुश्किल से प्राइवेट रूप से पढ़ाई की. उसे एक मेडिकल कॉलेज ने इसलिए दाखिला दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वो जल्द ही छोड़ कर चली जाएगी और फिर लोग उसका मज़ाक उड़ाएंगे. पर एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल ने बेहद संघर्ष करके डॉक्टरी पूरी की और अन्य महिलाओं के लिए एक नया रास्ता खोला.