बुकर टी. वाशिंगटन | Booker T. Washington
बुकर टी. वाशिंगटन अमरीका में अश्वेत आंदोलन के मुखिया थे. उनका जन्म एक गुलाम जैसे हुआ था. जीवन में उन्होंने बेहद संघर्ष करके पढ़ाई की, फिर वे टीचर बने. अंत में उन्होंने एक कॉलेज की स्थापना की जो सिर्फ अश्वेत छात्रों के लिए थे. एक महान सामाजिक सुधारक की प्रेरक कथा.