दुकान में फंसी गौरइया | Dukan Me Fansi Gouraiya

छोटे बच्चों के लिए एक अनूठी सचित्र कहानी.
श्रीमती ग्रिंडले दुकान में तमाम जूते देखती हैं. अंत में उन्हें कौन से जूते पसंद आते हैं? यह जानने के लिए आपको इस रोचक कहानी को पढ़ना ही पढ़ेगा.
दुकान बंद है और उसमें एक गौरइया फंसी है. दुकान मालिक दो हफ्ते की छुट्टी पर गया है. दो लड़के उस गौरइया को छुड़ाने की कोशिश करते हैं. कोई व्यस्क गौरइया को छुड़ाने में रूचि नहीं दिखाता है. क्या अंत में वे गौरइया को छुड़ा पाएंगे?