फल और सब्ज़ी वाला | phal Or Sabji Vala



एक सब्ज़ी और फल वाला जिस तरह से मंडी से बेहतरीन सब्जियें लाता है और उन्हें करीने से सजाता है उससे उसकी शोहरत शहर में चारों ओर फ़ैल जाती है. पर फल वाला अब बूढ़ा हो रहा है. वो धीरे-धीरे यह गुर एक छोटे लड़के को सिखाता है जिससे लड़के का परिवार अपनी आजीविका चला सके. बाद में सब्ज़ी वाला अपनी पत्नी के साथ एक एकांत पहाड़ी पर जाकर बस्ता है. वो अब सब्ज़ियां बेंचने की बजाए उन्हें अपने छोटे खेत में उगाता है.