पत्थर पर मुकदमा | Patthar Par Mukadma

एक अत्यंत रोचक अफ्रीकी लोककथा. एक लड़का रात में सड़क के किनारे एक पत्थर के नीचे अपने पैसे छिपा देता है. अगले दिन सुबह को पत्थर के नीचे से पैसे गायब होते हैं. उसके बाद पुलिस पत्थर को उठाकर कचेहरी में ले जाती है और पत्थर पर वकाई मुकदमा चलता है. पर इस रोचक कहानी का अंत काफी न्यायपूर्ण और सबके हक़ में होता है.