चीको मेंडिस – जंगल की लड़ाई | Chico Mendes – Jangal ki Ladai

चीको मेंडिस ब्राज़ील के जंगल में एक रबर टैपर थे. ब्राज़ील में अमेज़ॉन के जांगल दुनिया में सबसे सघन हैं. धीरे-धीरे वहां के जंगलों को काटने पूंजीपति आने लगे. चीको मेंडिस ने जंगल काटने का विरोध किया. वो एक अच्छे इकोलोजिस्ट थे. धनी लोगों को चीको मेंडिस का विरोध पसंद नहीं आया. फिर उन्हें दुश्मनों ने गोली मार दी. आज भी चीको मेंडिस को दुनिया के महान पर्यावरणविद के रूप में याद किया जाता है.