इडा बी. वेल्स | Ida B. Wells
अमरीका में गुलामी के दौरान गोरे लोग अश्वेतों को बिना मुकदमा के मार डालते थे. किसी आरोपी को बिना मुकदमा चलाये मरने को लिंचिंग कहते हैं. अश्वेत इडा बी. वेल्स ने लिंचिंग के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई. उन्होंने लिंचिंग के खिलाफ बड़ी बुलंदी से लिखा और भाषण दिए. गोरे इससे बहुत नाराज़ हुए और उन्होंने इडा बी. वेल्स का दफ्तर जला दिया. अमरीका की एक बेधड़क पत्रकार की नायाब जीवनी.