जॉनी एप्पलसीड ने बोए सेब के बीज | Johnny Appleseed ne boye Seb ke Beej

200 साल पहले अमरीका में वाकई में जॉनी एप्पलसीड नाम का एक आदमी था. वो बोरे भर-भर कर सेब के बीज इकट्ठे करता था और फिर उन्हें दूर दराज़ के इलाकों में जाकर बोता था. जब पेड़ बड़े हो जाते तो वहां के लोगों को खाने के लिए स्वादिष्ट सेब मिलते. कुछ लोग जॉनी एप्पलसीड को एक उम्दा पर्यावरणविद मानते हैं - क्योंकि उस एक इंसान ने अकेले लाखों सेब के बीज बोये और लोगों को लाभ पहुँचाया.