कागज़ के फूलों का पेड़ | Kagaz ke Phoolon ka Ped

एक लड़की के गांव में एक अजीब आदमी कुछ सुन्दर फूल बेंचने आता है. वो कहता है कि उन बीजों को बोने से उनमें भी कागज़ के सुन्दर फूल लगेंगे. लड़की उन बीजों को बोती है परन्तु उनमें से पौधा नहीं निकलता है. फिर एक दिन लड़की को एक सुन्दर पेड़ दिखाई देता है जिसमें कागज़ के सुन्दर फूल लगे होते हैं. एक छोटी लड़की और एक दयालु आदमी की प्यारी कहानी. थाईलैंड की एक लोककथा.