List Of All Books | सभी पुस्तकों की सूची |

होशियार आर्टी | Hoshiyar Arty

आर्टी होशियार है. वो कभी हार नहीं मानती. विषम परिस्थितियों में भी वो कुछ नया सोच कर आगे बढ़ती है.

ट्रक पर बैठी बत्तख | Truck Par Baithi Batthakh

एक छोटी बत्तख कैसे-कैसे शहर पहुंच जाती है. उसके कारनामों और अनुभवों पर आधारित सुन्दर बाल पुस्तक जो खूबसूरत चित्रों से सजी है.

ऊँट चला करने सैर | Oont chala karne Sair

बच्चों की अत्यंत सुन्दर कहानी। एक ऊँट जंगल में चला जा रहा है अपनी मस्ती में. उसका शिकार करने के लिए बाघ, बन्दर और अनेकों जानवर खड़े हैं. वे बस ऊँट के आने का इंतज़ार कर रहे हैं. फिर ऊँट अपना मन बदलता है, और उलटे कदम वापिस चला जाता है. इससे जंगल के जानवरों के मंसूबों पर पानी फिर जाता है.

क्रांतिकारी अविष्कारक – माइकल फैराडे | Krantikaari Avishkarak – Michael Faraday

माइकल फैराडे एक लोहार के बेटे थे. पिता के पास उन्हें स्कूल भेजने के लिए पैसे नहीं थे. पर अपनी लगन और संघर्ष से एक लोहार का बेटा दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिकों में एक बना. बाद में वो रॉयल सोसाइटी का प्रेजिडेंट बना. जानकारों के अनुसार अगर आज माइकल फैराडे ज़िंदा होते तो उनके बुनियादी शोधों के लिए उन्हें कम-से-कम तीन नोबल पुरुस्कार ज़रूर मिलते. एक अत्यंत प्रेरक जीवनी.

मेक्सिकन कलाकार फ्रीडा काहलो | Mexican Kalakaar – Freida Kahlo

फ्रीडा काहलो – मेक्सिको की एक प्रसिद्ध कलाकार थीं. बचपन में ही वो एक दुर्घटना में अपंग हो गई थीं. पर उससे उनकी सृजना पर कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा. एक संघर्षरत चित्रकार की प्रेरक जीवनी.

बड़ा, कितना बड़ा? | Bada, Kitna Bada?

कोई चीज़ कितनी बड़ी होती है उसका अनुमान आप उसकी किसी अन्य वस्तु से तुलना करके ही कर सकते हैं. एक नायाब किताब जो क्या बड़ा है, और क्या छोटा इस बुनियादी प्रश्न का उत्तर खोजती है.

जॉनी एप्पलसीड ने बोए सेब के बीज | Johnny Appleseed ne boye Seb ke Beej

200 साल पहले अमरीका में वाकई में जॉनी एप्पलसीड नाम का एक आदमी था. वो बोरे भर-भर कर सेब के बीज इकट्ठे करता था और फिर उन्हें दूर दराज़ के इलाकों में जाकर बोता था. जब पेड़ बड़े हो जाते तो वहां के लोगों को खाने के लिए स्वादिष्ट सेब मिलते. कुछ लोग जॉनी एप्पलसीड को एक उम्दा पर्यावरणविद मानते हैं – क्योंकि उस एक इंसान ने अकेले लाखों सेब के बीज बोये और लोगों को लाभ पहुँचाया.

जब खोया हुआ टुकड़ा वापिस मिला | Jab Kyoya Hua Tukda Vapis Mila

किसी चीज़ का एक भाग उससे अलग हो जाता है. खोया टुकड़ा बहुत ढूंढ़ता है पर उसे बड़ा हिस्सा कहीं नहीं मिलता है. जो मिलता है उसका आकार और रंग भिन्न होता है. अंत में बहुत खोजने पर खोये टुकड़े की मुराद पूरी होती है.

कितनी बड़ी माचिस! | Kitnee Badi Machis!

एक खाली माचिस में कितनी छोटी-छोटी पर अलग चीज़ें समा सकती हैं? बच्चों से यह प्रयोग ज़रूर करवाएं. इससे बच्चे अपने आसपास की छोटी चीज़ों को खोजेंगे. एक खाली माचिस में 250 अलग-अलग चीज़ों के नमूने भरे जा सकते हैं!

जॉन ऍफ़. कैनेडी – अमरीकी राष्ट्रपति | John F. Kennedy – Amreeki Rashtrapati

जॉन ऍफ़. कैनेडी अमरीकी राष्ट्रपति थे और लोगों में बहुत प्रिय थे. वो नौ-सैनिक थे और उन्होंने कई लड़ाइयों में भाग लिया था. उनकी पत्नी जैकलिन कैनेडी बेहद सुन्दर और मशहूर थीं. फिर किसी ने जॉन ऍफ़. कैनेडी को गोलियों से मार दिया. एक अमरीकी राष्ट्रपति की जीवनी

चीको मेंडिस – जंगल की लड़ाई | Chico Mendes – Jangal ki Ladai

चीको मेंडिस ब्राज़ील के जंगल में एक रबर टैपर थे. ब्राज़ील में अमेज़ॉन के जांगल दुनिया में सबसे सघन हैं. धीरे-धीरे वहां के जंगलों को काटने पूंजीपति आने लगे. चीको मेंडिस ने जंगल काटने का विरोध किया. वो एक अच्छे इकोलोजिस्ट थे. धनी लोगों को चीको मेंडिस का विरोध पसंद नहीं आया. फिर उन्हें दुश्मनों ने गोली मार दी. आज भी चीको मेंडिस को दुनिया के महान पर्यावरणविद के रूप में याद किया जाता है.

बेनिटो जुआरेज – आधुनिक मेक्सिको के हीरो | Benito Juarez – Adhunik Mexico ke Hero

बेनिटो जुआरेज आधुनिक मेक्सिको के निर्माता थे. वे नेटिव इंडियंस के एक गरीब परिवार में पैदा हुए. एक दिन भेड़ चराने के बाद वो अपनी शिक्षा के लिए शहर भाग गए. उन्होंने बेहद लगन से पढ़ाई की और बाद में मेक्सिको के राष्ट्रपति बने. उन्हें गुलामी से सख्त नफरत थी. उन्होंने सबके लिए समतामूलक कानून बनाये. आज भी मेक्सिको के लोग अपने महान नेता बेनिटो जुआरेज को याद करते हैं.

मेरी क्यूरी – महान महिला वैज्ञानिक | Marie Curie – Mahan Mahila Vaigyanik

मेरी क्यूरी दो बार नोबल पुरुस्कार से सम्मानित होने वाली दुनिया की पहली वैज्ञानिक थीं. वो मूलतः पोलैंड की रहने वाली थीं. अपने जीवन में उन्होंने बहुत संघर्ष किया. एक महान महिला वैज्ञानिक की सचित्र और प्रेरक जीवनी।

टोनी की डबलरोटी | Toni ki Dabalroti

टोनी को वैसे पकाने में कोई ख़ास रूचि नहीं थी. पर धीरे-धीरे करके टोनी डबलरोटी बनाने लगा और फिर उसकी डबलरोटी पूरी इटली में सबसे मशहूर हो गई.

डॉ. चार्ल्स ड्रियू – ब्लड बैंक्स के संस्थापक | Dr. Charles Drew – Blood Banks ke Sansthapak

डॉ. चार्ल्स ड्रियू एक अश्वेत अमरीकी डॉक्टर थे जिन्होंने दुनिया में सबसे पहले ब्लड-बैंक्स स्थापित किये. एक अश्वेत वैज्ञानिक की प्रेरक जीवनी.

नई तालीम की कहानी | Nai Taleem ki Kahani

गांधीजी द्वारा शुरू की गई नई तालीम की कहानी को गाँधीजी के साथ करने वाली प्रसिद्ध ब्रिटिश शिक्षाविद मार्जोरी साइक्स ने सुनाई है.

राजा का झरना | Raja ka Jharna

एक राजा अपने बाग़ में एक झरना बनवाता है. उस झरने में नदी का सब पानी खर्च होगा और फिर किसानों की फसलों के लिए कुछ पानी नहीं बचेगा. सब पढ़े-लिखे लोग अपने जुबान चुप रखते हैं. अंत में एक गरीब आदमी अपने टूटे-फूटे लहज़े में राजा को असलियत बताता है और राज्य को तबाह होने से बचाता है.

सौवां नाम | Sauvan-Naam

एक ऊँट का नाम भगवान के नाम पर रखा है. बीच में ऊँट बहुत बीमार पड़ जाता है. वो खाना-पीना बंद कर देता है. पर इत्तिफाक से उसका नाम की वजह से वो धीरे-धीरे करके ठीक हो जाता है.

बुकर टी. वाशिंगटन | Booker T. Washington

बुकर टी. वाशिंगटन अमरीका में अश्वेत आंदोलन के मुखिया थे. उनका जन्म एक गुलाम जैसे हुआ था. जीवन में उन्होंने बेहद संघर्ष करके पढ़ाई की, फिर वे टीचर बने. अंत में उन्होंने एक कॉलेज की स्थापना की जो सिर्फ अश्वेत छात्रों के लिए थे. एक महान सामाजिक सुधारक की प्रेरक कथा.

दो राक्षस | Do Rakshas

दोनों राक्षस पहले दोस्त थे. बाद में दोनों में भयानक लड़ाई हुई. वे एक-दूसरे को मारने की भरपूर कोशिश करते रहे. फिर एक दिन ऐसा आया जब उन्हें अपने गलती का एहसास हुआ, और वो फिर से पुराने मित्र बन गए.

पहला अश्वेत वैज्ञानिक – बेंजामिन बनेकर | Pehla Ashwet Vaigyanik – Benjamin Bannekar

बेंजामिन बनेकर अमरीका में पहले अश्वेत वैज्ञानिक थे. उन्होंने खुद सितारों का अध्धयन किया और अपना पंचांग बनाया. उन्होंने अश्वेतों की मुक्ति के लिए भी अपनी आवाज़ उठाई.

शिकारी और उसका कुत्ता | Shikari aur uska Kutta

एक शिकारी अपने कुत्ते के साथ बत्तखों का शिकार करने के लिए नदी पर जाता है. नदी के बीच एक टापू है. शिकारी बन्दूक से एक बत्तख को मारता है और फिर कुत्ते को उसे लेने के लिए भेजता है. कुत्ता ज़ख़्मी बत्तख को टापू की झाड़ियों में छिपा देता है. रात को कुत्ता बत्तख के लिए खाना लेकर जाता है. एक रात शिकारी कुत्ते का पीछा करता है. वो कुत्ते की दरियादिली पर खुश हो जाता है. फिर शिकारी सभी ज़ख़्मी बत्तखों को घर ले आता है और उनकी देखभाल करता है.

प्रूडेंस क्रैंडल | Prudence Crandell

प्रूडेंस क्रैंडल एक असाधारण टीचर और समाज सुधारक थीं. उस ज़माने में उन्होंने अश्वेत लड़कियों को अपने स्कूल में दाखिला देकर एक नयी सामाजिक क्रांति का आगाज़ किया. अमरीका के गोरे लोगों को अपनी लड़कियों के साथ अश्वेत लड़कियों का पढ़ना बिलकुल पसंद नहीं आया. गोरों ने कई बार प्रूडेंस क्रैंडल के स्कूल पर आक्रमण किया और उसे जला दिया. पर अंत में अमरीकी सरकार को अपने कानून बदलने पड़े और अश्वेत लड़कियों का स्कूलों में स्वागत हुआ.

चांग का कागज़ी घोड़ा | Chang ka Kaagzi Ghoda

चांग अपने देश चीन को छोड़कर अमरीका आया है. बहुत से चीनी अपना वतन छोड़कर बेहतर ज़िन्दगी के लिए अमरीका आये थे. चांग के दादाजी गोल्ड-माइनिंग की खदानों के पास एक होटल चलाते थे. चांग को एक टट्टू चाहिए था – अपना अकेलापन दूर करने के लिए, एक दोस्त जैसे. वो बहुत मेहनत करता है. अंत में चांग की मुराद पूरी होती है.