List Of All Books | सभी पुस्तकों की सूची |

तीन बलवान औरतें | Teen Balvan Aurtein

जापान की एक सुन्दर लोककथा. एक पहलवान दूसरे शहर में जाता है. रास्ते में उसे एक युवती मिलती है. वो उससे कुछ छेड़छाड़ करता है. युवती उस पहलवान का हाथ मरोड़ देती है. फिर युवती पहलवान को घर लेकर जाती है. उसकी माँ, युवती से भी ज़्यादा ताकतवर निकलती है. युवती की दादी सबसे बलवान है. एक बेहद रोचक कहानी।

कागज़ के फूलों का पेड़ | Kagaz ke Phoolon ka Ped

एक लड़की के गांव में एक अजीब आदमी कुछ सुन्दर फूल बेंचने आता है. वो कहता है कि उन बीजों को बोने से उनमें भी कागज़ के सुन्दर फूल लगेंगे. लड़की उन बीजों को बोती है परन्तु उनमें से पौधा नहीं निकलता है. फिर एक दिन लड़की को एक सुन्दर पेड़ दिखाई देता है जिसमें कागज़ के सुन्दर फूल लगे होते हैं. एक छोटी लड़की और एक दयालु आदमी की प्यारी कहानी. थाईलैंड की एक लोककथा.

छोटी लड़की और जॉन मुईर | Choti Ladki aur John Muir

प्रसिद्ध प्राकृतिक वैज्ञानिक जॉन मुईर के प्रयासों द्वारा ही अमरीका में बहुत सी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी स्तापित हुईं। जॉन मुईर और एक छोटी लड़की की सच्ची कहानी.

अन्ना मणि – मौसम वैज्ञानिक | Anna Mani – Mausam – Vaigyanik

अन्ना मणि एक प्रखर भारतीय मौसम वैज्ञानिक थीं. उन्होंने मौसम विज्ञान पर शोध और बुनियादी काम किया. वो इतने ऊंचे पद पर पहुँचने वाली चंद महिला वैज्ञानिकों में से एक थीं.

जैकरी टेलर | Zachary Taylor

जैकरी टेलर अमरीका के राष्ट्रपति थे. वे एक बहादुर सैनिक थे जिन्होंने कभी भी कोई युद्ध नहीं हारा। उनकी सचित्र जीवनी।

जैकलिन कैनेडी ओनासिस | Jacqueline Kennedy Onassis

जैकलिन कैनेडी ओनासिस का विवाह अमरीका के राष्ट्रपति जॉन ऍफ़. कैनेडी से हुआ था. वो अमरीका की फर्स्ट लेडी बनीं। उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था. राष्ट्रपति जॉन ऍफ़. कैनेडी की हत्या के बाद उन्होंने जहाज़ मालिक एरिस्टोटल ओनासिस से शादी की. जैकलिन कैनेडी ने भारत का भी दौरा किया।

वो आदमी जिसे लाइब्रेरी से प्यार था | Vo Aadmi Jise Library Se Pyar Tha

एंड्रू कार्नेगी अमीरका के बड़े पूंजीपति थे. उन्होंने अमरीका में बड़े-बड़े स्टील बनाने के कारखाने लगाए. पर बचपन उनका गरीबी में बीता था. वो कभी किताबें खरीद कर नहीं पढ़ पाए थे. इसलिए उन्होंने अपनी पूँजी को दिल खोलकर दान दिया और अपने जीवन काल में 2500 से अधिक लाइब्रेरी स्थापित कीं. बेहद रोचक और प्रेरक़ कहानी।

बेंजामिन फ्रेंक्लिन | Benjamin Franklin

बेंजामिन फ्रेंक्लिन न केवल एक नायाब आविष्कारक थे वे एक महान अमरीकी नेता भी थे. बेंजामिन फ्रेंक्लिन की बेहद रोचक और सचित्र जीवनी.

रोमियो और जूलिएट | Romeo aur Juliet

अंग्रेजी के महातनम नाटककार विलियम शकेस्पेअर की अमर कृति रोमियो और जूलिएट का पहली बार हिंदी में एक रोचक कॉमिक संस्करण!

सुनिए शिक्षक जी | Suniye Shikshak Ji

बच्चों को किस प्रकार के शिक्षक चाहिए? जो कक्षा में बच्चों को बोर न करें, जो क्लास में स्वेटर न बुनें, जो कक्षा में नियमित रूप से आएं. इस पुस्तक को किलकारी बाल भवन, पटना ने अनूठे चित्रों से संजोया है. जिस इंसान की शिक्षा में थोड़ी भी रूचि हो उनके लिए यह किताब अनिवार्य है.

वाज़ा की जीत | Waza ki Jeet

वाज़ा एक चतुर ऊँट का नाम था. वो अपनी चतुराई से अपने बड़े-बड़े दुश्मनों को मात देता है.

क्लारा हेल – ज़रूरतमंदों की माँ | Clara Hale – Zarooratmandon ki Ma

एक अश्वेत अमरीकी महिला की प्रेरक जीवनी। क्लारा हेल ने ड्रग-एडिक्ट्स के बच्चों के लिए एक अनाथालय खोला. बाद में उन्होंने HIV बच्चों की भी देखभाल की. क्लारा हेल वाकई में एक महान अमरीकी नायिका थीं.

एक अशिष्ट आदमी | Ek Ashisht Aadmi

एक आदमी बहुत असभ्य है. वो दिन भर शोर मचाता है और अपने शहर के लोगों को परेशान करता है. फिर एक युवा होशियार लड़का उसे एक नायाब सबक सिखाता है, जिससे वो आदमी अब लोगों के साथ सलीके से पेश आता है.

पत्थर पर मुकदमा | Patthar Par Mukadma

एक अत्यंत रोचक अफ्रीकी लोककथा. एक लड़का रात में सड़क के किनारे एक पत्थर के नीचे अपने पैसे छिपा देता है. अगले दिन सुबह को पत्थर के नीचे से पैसे गायब होते हैं. उसके बाद पुलिस पत्थर को उठाकर कचेहरी में ले जाती है और पत्थर पर वकाई मुकदमा चलता है. पर इस रोचक कहानी का अंत काफी न्यायपूर्ण और सबके हक़ में होता है.

फल और सब्ज़ी वाला | Fal aur Sabzi Vala

एक सब्ज़ी और फल वाला जिस तरह से मंडी से बेहतरीन सब्जियें लाता है और उन्हें करीने से सजाता है उससे उसकी शोहरत शहर में चारों ओर फ़ैल जाती है. पर फल वाला अब बूढ़ा हो रहा है. वो धीरे-धीरे यह गुर एक छोटे लड़के को सिखाता है जिससे लड़के का परिवार अपनी आजीविका चला सके. बाद में सब्ज़ी वाला अपनी पत्नी के साथ एक एकांत पहाड़ी पर जाकर बस्ता है. वो अब सब्ज़ियां बेंचने की बजाए उन्हें अपने छोटे खेत में उगाता है.

गधा | Gadha

एक छोटा लड़का अपनी माँ के साथ तीसरी मंज़िल के एक फ्लैट में रहता है. वो दिन भर छत से नीचे बाजार की हलचल निहारता है. उसकी सबसे बड़ी इच्छा है इस उसका एक पालतू गधा हो. जन्मदिन पर माँ उसके लिए गधा खरीदने से मना करती हैं. माँ कहती हैं कि गधा सीढ़ियां नहीं चढ़ सकता है इसलिए वो गधा नहीं रख सकता था. पर एक दिन लड़के को एक लावारिस गधा सड़क कर घूमता नज़र आता है और वो उसे अपने घर की तरफ लाता है. लड़के को तब बहुत आश्चर्य होता है जब गधा फटाफट सीढ़ियां चढ़ता है. आगे क्या होता है … उसके लिए इस कहानी को अवश्य पढ़ें।

इडा बी. वेल्स | Ida B. Wells

अमरीका में गुलामी के दौरान गोरे लोग अश्वेतों को बिना मुकदमा के मार डालते थे. किसी आरोपी को बिना मुकदमा चलाये मरने को लिंचिंग कहते हैं. अश्वेत इडा बी. वेल्स ने लिंचिंग के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई. उन्होंने लिंचिंग के खिलाफ बड़ी बुलंदी से लिखा और भाषण दिए. गोरे इससे बहुत नाराज़ हुए और उन्होंने इडा बी. वेल्स का दफ्तर जला दिया. अमरीका की एक बेधड़क पत्रकार की नायाब जीवनी.

रोज़ा पार्क्स | Rosa Parks

रोज़ा पार्क्स अमरीका में अश्वेत आंदोलन की नायिका थीं. गुलामी के ज़मानों में अश्वेतों को बसों और ट्रेनों में गोरों से अलग बैठना पड़ना था. गोरों और अश्वेतों के लिए अलग-अलग रेस्टोरेंट थे, पानी के नल और शौचालय थे. रोज़ा पार्क्स पेशे से एक दर्जिन थीं. एक दिन उन्होंने बस में कंडक्टर का आदेश नहीं माना और बस में से अपनी सीट पर से उठने से मना किया. उन्हें गिरफ्तार किया गया. उसके बाद से एक बड़ा आंदोलन शुरू हुआ. मार्टिन लूथर किंग ने उसका समर्थन किया. रोज़ा पार्क को अमरीका में अश्वेत आंदोलन की नायिका माना जाता है. उनकी बेहद प्रेरक जीवनी.

सौर ऊर्जा की कहानी | Saur Urja ki Kahani

सूरज करोड़ों सालों से पृथ्वी पर ऊर्जा का प्रमुख स्रोत रहा है. अब दुबारा से सौर और पवन ऊर्जा को महत्व दिया जा रहा है. सौर ऊर्जा हमेशा के लिए है, उससे प्रदूषण भी कम होता है और उसके द्वारा दूर-दराज़ के इलाकों में विकेन्द्रित तरीके से बिजली पहुंचाई जा सकती है. यह कार्टून / कॉमिक बुक सौर ऊर्जा की कहानी को बहुत रोचक तरीके से एक ऐतिहासिक परिपेक्ष में पेश करती है.

सूज़न बी. अन्थोनी – महिला अधिकारों की योद्धा | Susan B. Anthony – Mahila Adhikaron ki Yoddha

सूज़न बी. अन्थोनी का जन्म 1820 में हुआ. जब सूज़न का जन्म हुआ तब अमरीका में सभी लोगों को अपनी मनमर्ज़ी के अनुसार जीवन जीने का अधिकार नहीं था. कुछ लोग गुलाम थे, जो सभी अधिकारों से वंचित थे. महिलाओं के अधिकार भी बहुत सीमित थे. शादीशुदा महिलायें ज़मीन की मालिक नहीं बन सकती थीं. लड़कियों को कॉलेज में पढ़ने की इज़ाज़त नहीं थी. कोई भी महिला वोट नहीं कर सकती थी. सूज़न, अमरीका के इन हालातों को बदलना चाहती थी. वो मानती थीं कि अमरीका में महिलाओं को भी पुरुषों की तरह ही वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए. अपनी मित्र एलिज़ाबेथ केडी स्टैंटन के साथ मिलकर, सूज़न ने सारी ज़िन्दगी महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. महिलाओं के वोट के अधिकार की लड़ाई इतनी लम्बी चलेगी, इसका सूज़न को भी कोई अंदाज़ नहीं था.

एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल – पहली अमरीकी महिला डॉक्टर | Elisabeth Blackwell – Pehli Amreeki Mahila Doctor

एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल – पहली अमरीकी महिला डॉक्टर थीं. उस ज़माने में कोई भी लड़की मेडिकल कॉलेज में नहीं पढ़ती थी. किसी लड़की को वहां दाखिला नहीं मिलता था. एलिज़ाबेथ ने बड़ी मुश्किल से प्राइवेट रूप से पढ़ाई की. उसे एक मेडिकल कॉलेज ने इसलिए दाखिला दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वो जल्द ही छोड़ कर चली जाएगी और फिर लोग उसका मज़ाक उड़ाएंगे. पर एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल ने बेहद संघर्ष करके डॉक्टरी पूरी की और अन्य महिलाओं के लिए एक नया रास्ता खोला.

बुकर टी. वाशिंगटन | Booker T. Washington

बुकर टी. वाशिंगटन एक गुलाम पैदा हुए थे. उन्होंने बेहद संघर्ष करके पढ़ाई की और बाद में एक टीचर बने. वो अमरीका में अश्वेत आंदोलन के प्रमुख नेता बने. उन्होंने अश्वेत छात्रों के लिए टसकजी इंस्टिट्यूट की स्थापना की. वो कॉलेज सिर्फ अश्वेत छात्रों के लिए था. यह पुस्तक बुकर टी. वाशिंगटन की संघर्षमयी ज़िन्दगी को बयां करती है

रिचर्ड ब्यर्ड | Richard Byrd

रिचर्ड ब्यर्ड एक अमरीकी अन्वेषक थे जिन्होंने उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों की खोज की. उनकी प्रेरक जीवनी.

प्राइड एंड प्रेज्यूडिस | Pride and Prejudice

जेन ऑस्टिन गाँव के पादरी की बेटी थी. उनका जन्म दिसम्बर 1775 में हैम्पशायर, इंग्लैंड में हुआ था. शुरू में उनका शिक्षण घर में हुआ था और पिता ही उन्हें पढ़ाते थे, यद्यपि वह थोड़े समय के लिये एक बोर्डिंग स्कूल भी गयीं थीं. पुस्तकें पढ़ना, गाँव में सैर करना और लोगों के साथ अच्छा संवाद करना उन्हें पसंद था. सात बच्चों में से एक होने के कारण उन्हें घर में ही मनोरंजन के कई कारण मिल जाते थे. उनका शुरू का लेखन भी अपने परिवार के मनोरंजन के लिए रचा गया था. बीस वर्ष की होते-होते उन्होंने दो उपन्यास लिखने शुरू कर दिए थे. यह थे प्राइड एंड प्रेजउडीस और सेंस एंड सेंसिबिलिटी. अन्य रचनायें जो उन्होंने बाद में लिखीं, वह थीं, नार्थएंगर ऐबी, मैन्सफील्ड पार्क और एमा. उनके सभी उपन्यास एक ही विषय पर हैं; अठारवीं शताब्दी में उच्च वर्ग के इंग्लिश समाज के लोगों का आचरण और उनका सामाजिक व्यवहार. यद्यपि उनकी कहानियों में कोई रोमांच नहीं है फिर भी आलोचकों का मानना है कि उन्होंने अपनी कहानियों में इंग्लिश समाज को बहुत वास्तविक चित्रण किया है, जिस कारण उनके उपन्यास रोचक हैं. जेन का निधन बयालीस वर्ष की आयु में सन 1817 में हुआ था.

खराब सौदा – पोलैंड की लोककथा | Kharaab Sauda – Poland ki Lokkatha

एक चालाक साही और सीधी-साधी लोमड़ी की कहानी। पोलैंड की लोक कथा. साही, लोमड़ी को चकमा देती है. वो खुद ऊपर का गन्ना ले लेती है और लोमड़ी को जड़ें देती है. फिर वो अपने लिए नीचे के आलू रखती है और लोमड़ी को ऊपर के बेकार पत्ते देती है. अंत में लोमड़ी, साही से तंग आ जाती है.

संगीतकार की छड़ी | Sangeetkar ki Chhadi

महान संगीतकार अपनी छड़ी से बड़े ऑर्केस्ट्रा को संचालित करते हैं. एक दिन उनकी संगीत छड़ी गुम हो जाती है. संगीतकार को कुछ दिनों बाद विश्व दौरे पर अपने कार्यक्रम पेश करने के लिए जाना है. अब वो क्या करें? इसका एक अनूठा हल निकलता है. क्या छड़ी बिल्कुल ज़रूरी है? संगीतकार फिर अपने हाथों को हिला-डुला कर बढ़िया काम चलाते हैं.

एंड्रू कार्नेगी – लाईब्रेरियों के निर्माता | Andrew Carnegie – Librarion ke Nirmaata

एंड्रू कार्नेगी अमेरिका के सफलतम उद्योगपति थे. उन्होंने अमरीका में सबसे बड़े स्टील के प्लांट लगाए। पर बचपन में गरीबी के कारण वो किताबें पढ़ नहीं पाए थे. इसलिए उन्होंने अपने पैसों को दान में लगाया और दुनिया भर में 2500 से भी ज़्यादा पुस्तकालय खोले। एक अत्यंत प्रेरक कथा.

समुद्री चील अल्बर्ट | Samudri Cheel Albert

एक समुद्री चील की रोमांचक गाथा। जहाज़ के नाविक जब किसी समुद्री चील को देखते हैं तो उसे वो एक शुभ संकेत मानते हैं. समुद्री चील और नाविकों के बीच प्रेम की कहानी.

चावल का एक दाना | Chawal ka ek Dana

एक भारतीय गणित की लोककथा. एक राजा प्रजा पर बहुत अत्याचार करता है. बहुत लगान लगाता है. राजा के गोदाम अनाज से भरे हैं और राज्य में सूखा फैला है. उन हालातों में राजा एक भोज आयोजित करता है. जब अनाज के बोरों की ढुलाई होती है तो उनमें से एक के छेद में से अनाज गिरता है. एक छोटी लड़की रानी गिरते दानों को इकठ्ठा करती है. राजा के सिपाही लड़की को पकड़ लेते हैं. राजा लड़की को इनाम देता है. लड़की कुछ अनूठा मांगती है – आगे जानने के लिए गणित पर आधारित लोककथा को ज़रूर पढ़ें।

समुद्री डाकू और घंटा | Samudri Daku aur Ghanta

अमेरिका में समुद्र के किनारे एक मिशन स्थित है. मिशन के स्कूल में स्थानीय आदिवासी बच्चे पढ़ते हैं. एक दिन खबर मिलती है की समुद्री डाकुओं का एक जहाज़ मिशन को लूटने के लिए आ रहा है. मिशन के सभी लोग खाना-पानी लेकर दूर-दराज़ की पहाड़ियों पर चले जाते हैं. सिर्फ एक छोटा लड़का मिशन में बचता है. वो डाकुओं का सामना करता है और मिशन की घंटी बजाकर मिशन को बचाता है.

भयंकर हंस | Bhayankar Hans

बेहद संवेदनशील और रोचक सचित्र कथा. बच्चों को इसे पढ़ने में बड़ा मज़ा आएगा.

थॉमस अल्वा एडिसन | Thomas Alva Edison

अमरीका के महान आविष्कारक थॉमस अल्वा एडिसन की बच्चों के लिए चित्रात्मक जीवनी। स्कूल में जब मास्टर ने कहा की एडिसन का दिमाग कमज़ोर था तब उनकी माँ ने उन्हें स्कूल से निकाल लिया और उन्हें घर पर ही पढ़ाया। बाद में थॉमस अल्वा एडिसन दुनिया के सबसे उपयोगी चीज़ें इज़ाद कीं – लाइट बल्ब उनमें से एक था.

अनूठा थैला | Anootha Thaila

अरेबियन नाइट्स की एक मज़ेदार कहानी। एक व्यापारी की दुकान से एक पहाड़ी आदमी एक थैला लेकर भागता है. दुकानदार उसे पकड़कर क़ाज़ी के पास ले जाता है. चोर ज़ोर देकर कहता है कि वो थैला उसका है. आगे का हाल जानने के लिए इस रोमांचक कहानी को पढ़ें।

साहसी विलियम टेल | Sahsi William Tell

स्विट्ज़रलैंड की प्रसिद्ध लोककथा. एक अहंकारी राजा ने बीच बाज़ार एक बांस से अपनी टोपी लटकवाई. हरेक राहगीर को राजा की टोपी के सामने झुककर उसे सलाम करना अब ज़रूरी था. पर विलियम टेल – एक शिकारी को यह गलत लगा. उसने राजा की टोपी के सामने सलाम नहीं किया. विलियम टेल को गिरफ्तार किया और उसे कड़ी सजा सुनाई. विलियम उससे कैसे बचा उसकी रोमांचक कहानी.

मिस हैटी और बंदर | Miss Hatie aur Bandar

मिस हैटी एक दर्ज़ी थीं और अमीर लोगों के लिए कपड़े सिलती थीं. उनके पड़ोस में एक लड़के का एक पालतू बन्दर है. मिस हैटी को बन्दरों से नफरत है. जब लड़का मिस हैटी से बन्दर के लिए कोट सिलने को कहता है तो वो साफ़ मना कर देती हैं. फिर कुछ ऐसा हुआ कि मिस हैटी को बन्दर के लिए कोट सिलना ही पड़ा. एक मज़ेदार कहानी.

सुनेहरा लॉकेट | SUNEHRA LOCKET

एक बूढ़ी औरत को एक सोने की माला मिलती है. उसे उसकी कोई ज़रुरत नहीं है. इसलिए वो उसे एक युवती को भेंट करती है. युवती उसे कुछ जानवर भेंट करती है. पर बूढ़ी औरत को उनकी भी कोई ज़रुरत नहीं होती. इसलिए वो उन्हें एक युवक को भेंट कर देती है. भेंटों का यह सिलसिला ज़ारी रहता है. अंत में बूढ़ी औरत उससे तंग हो जाती है. बाद में युवक और युवती एक-दूसरे से संपर्क में आते हैं और उन्हें एक-दूसरे से प्रेम हो जाता है.

मेहनती गधा | Hardworking Donkey

गधा बड़ा मेहनती था. बड़ी लगन से भारी बोझ ढोता था. पर क्योंकि उसके मालिक ने अब ट्रक खरीद लिया था इसलिए उसे अब गधे की ज़रुरत नहीं रही थी. ऐसा लगता था कि अब किसी को भी गधे की ज़रुरत नहीं थी. पोस्टमैन के पास साइकिल थी, पुलिसमैन के पास गाड़ी थी. अंत में गधे को समुद्र तट पर एक अनूठा काम मिलता है – पीठ पर छोटे बच्चों को बैठाकर सैर कराने का!

डेविड हेनरी थोरो | David Henri Thoreau

डेविड हेनरी थोरो को प्रकृति से बेहद लगाव था. जिस काल में वो पैदा हुए उस समय अमेरिका में गुलामी प्रथा कायम थी. थोरो को गुलामी से चिढ़ थे. वो अमानवीय गुलामी प्रथा को ख़त्म करना चाहते थे. उन्होंने अमरीका में असहयोग आंदोलन चलाया और सरकारी टैक्स नहीं चुकाए. महात्मा गाँधी ने डेविड हेनरी थोरो की ज़िंदगी से कई सबक सीखे थे. एक महान दार्शनिक और चिंतक की प्रेरक जीवनी.

बहादुर नन्हा तोता | Bahadur Nanha Tota

जंगल में भीषण आग लगी थी. हाथी और शेर जैसे सभी बड़े-बड़े जानवर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे. पर एक छोटा तोता वहीँ डटा रहा. वो चोंच में बूँद-बूँद पानी भर-भरकर आग बुझाता रहा. वो थका नहीं, परिस्थितियों से डरा नहीं. अंत में देवताओं को उस पर तरस आया. फिर उन्होंने आग बुझाई और जंगल को दुबारा हरा भरा किया. अत्यंत प्रेरक जातक कथा.