Writer Arvind Gupta

सौर ऊर्जा की कहानी | Saur Urja ki Kahani

सौर ऊर्जा की कहानी | Saur Urja ki Kahani
सूरज करोड़ों सालों से पृथ्वी पर ऊर्जा का प्रमुख स्रोत रहा है. अब दुबारा से सौर और पवन ऊर्जा को महत्व दिया जा रहा है. सौर ऊर्जा हमेशा के लिए है, उससे प्रदूषण भी कम होता है और उसके द्वारा दूर-दराज़ के इलाकों में विकेन्द्रित तरीके से बिजली पहुंचाई जा सकती है. यह कार्टून / कॉमिक बुक सौर ऊर्जा की कहानी को बहुत रोचक तरीके से एक ऐतिहासिक परिपेक्ष में पेश करती है.